गाजीपुर में डबल मर्डर का 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

(रणभेरी): गाज़ीपुर के खानपुर पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से पिस्टल, 2 खोखा कारतूस और एक कारतूस बरामद किया। आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को 16 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर का आरोपी ग्राम उचौरी में हाथ-पैर बंधे हालत में पड़ा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खानपुर ले गई। स्वाट टीम के साथ संयुक्त पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार सैदपुर क्षेत्र में छिपा रखा है। बरामदगी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोपी और उचौरी निवासी शाहिल उर्फ बिल्लू का हाथ-पैर बंधाकर किसी ने उचौरी में छोड़ दिया है। मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी खानपुर ले गई। स्वाट टीम को भी बताया।संयुक्त रूप से अभियुक्त से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। आलाकत्ल के संबंध में अभियुक्त ने बताया कि उसे सैदपुर क्षेत्र में छिपा कर रखा है। आलाकत्ल की बरामदगी के लिए अभियुक्त की निशानदेही पर मौके पर जाया गया। जहां बरामदगी के उपरांत धोखे से उसी आलाकत्ल से अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिल उर्फ बिल्लू पुत्र आफताब, निवासी ग्राम उचौरी के रूप में हुई है। उसके पास से 7.62 एमएम की पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
आरोपी के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। एक मामला धारा 191(2), 191(3), 103(1) बीएनएस और 7 सीएलए एक्ट का है। दूसरा मामला धारा 109(1) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बीते दिनों ऊचौरी में हुए डबल मर्डर मामले का आरोपी गिरफ्तार हुआ है। हाथ पैर बंधे हालत में आरोपी के मिलने के सवाल पर उन्होंने बताया कि उसने कहानी बनाई है और कहा कि कुछ युवकों ने उसके हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया था। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।