वाराणसी में एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाला गिरफ्तार, 34 बैंकों के कार्ड बरामद

वाराणसी में एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाला गिरफ्तार, 34 बैंकों के कार्ड बरामद

वाराणसी (रणभेरी): दीपावली से पहले शहर के कैंट इलाके और पक्की बाजार में एटीएम बदलकर लोगों से चोरी करने वाले एक शातिर ठग को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संभव कुमार आचार्य के पास से 34 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार वह वाराणसी के साथ-साथ उड़ीसा और कर्नाटक के लोगों को भी निशाना बना चुका है। आरोपी की पत्नी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मॉडल है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

सर्विलांस-सीसीटीवी से खुला राज, रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि दीपावली से कुछ दिन पहले कैंट थाने में एटीएम बदलकर टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संभावित शख्स संभव कुमार आचार्य की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे बीती रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी का घरेलू हाल-चाल व मोबाईल पूछताछ

पूछताछ में संभव ने बताया कि वह मूलतः उड़ीसा का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में ठिकाना बताता है। उसने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी भोजपुरी सिनेमा में मॉडलिंग करती हैं। दीपावली से ठीक पहले वह फ्लाइट से मुंबई→दिल्ली→वाराणसी आया था, यहां टप्पेबाजी की और वापस लौट गया था।

कैसे होती थी ठगी, चोर बाजार से खरीदे थे कार्ड

संभव ने पुलिस को बताया कि उसने मुंबई के कथित चोर बाजार से लगभग 300 रंग-बिरंगे एटीएम कार्ड खरीदे। हर कार्ड उसने करीब 30 रुपए में खरीदा था। वह एटीएम के पास खड़ा होकर संभावित पीड़ित का व्यवहार देखता; अगर कोई परेशान या उलझन में दिखता तो वह ATM में जाता, वहां से स्टेटमेंट निकलवाकर पिन देखकर ही चाल चल देता। पछताते ही वह किसी उसी रंग के अपने पास रखे कार्ड से असली कार्ड बदल देता और बाद में खाते से पैसे निकाल लेता।  इस तरह कई लोगों को ठगा गया।

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने बरामद 34 कार्डों के साथ आरोपी के कथित क्राइम पैटर्न की पड़ताल शुरू कर दी है। एसीपी तनेजा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के लिए और पीड़ितों की संख्या व स्थानों की पुष्टि करने के लिए विस्तृत जांच जारी है। जिन लोगों को शक हो या जिनके खाते से अनधिकृत निकासी हुई हो, वे कैंट थाने से संपर्क कर सकते हैं।