छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान ,हॉस्टल में मिली लाश

छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान ,हॉस्टल में मिली लाश

जौनपुर । करंजाकला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीती रात एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतका की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्रा की बेटी के रूप में हुई है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और लक्ष्मीबाई हॉस्टल में रह रही थी। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ समय पहले वह अपने मंगेतर से फोन पर बात कर रही थी।  बातचीत के दौरान अचानक उसने फोन काट दिया और कमरे के अंदर ही फंदे से झूल गई। फोन अचानक बंद होने पर पति को संदेह हुआ, जिसके बाद उसने छात्रा के सहपाठियों को फोन किया। जब सहपाठियों ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद था। मजबूरन उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया, तो देखा कि छात्रा फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।  पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शव को मोर्चरी हाउस में रख दिया गया है। वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कोई कारवाई की जाएगी।

सात भाइयों की इकलौती बहन थी छात्रा

लक्ष्मीबाई हॉस्टल में रहने वाली यह छात्रा अपने सात भाइयों में इकलौती बहन थी। हाल ही में उसकी सगाई हुई थी और नवंबर में शादी होने वाली थी। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के अनुसार, बीते दो दिनों से वह बहुत चिंतित थी और लगातार फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी। मंगलवार रात अचानक उसने फोन बंद किया और फांसी लगा ली।