संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

कानपुर। सरसौल कस्बे में एक ही परिवार में तीन साल के अंदर चार मौतों से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिखटिया गांव निवासी सोहन गुप्ता (22) पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार गुप्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात कमरे में पंखे के कुंडे में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई छोटू ने बताया कि छह भाई और चार बहनों में सोहन पांचवें नंबर का था। तीन सालों के अंदर  पिता सहित तीन भाइयों की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। तीन साल पहले पिता कृष्ण कुमार की फालिस अटैक के चलते मौत हो गई थी। वहीं बड़े भाई प्रेम की दो वर्ष पहले बीमारी से और छोटे भाई सुधीर ने एक वर्ष पहले आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आगे बताया कि सोहन बाजार में मोमोज फिंगर का ठेला लगाता था। रोजाना की भांति बुधवार की रात नौ बजे ठेला लेकर वापस आया और सभी से हंसी मजाक तथा बातचीत भी करता रहा। खाना पीना करने के बाद वह छोटू के साथ कमरे में सोने चला गया और रात लगभग 11 बजे तक बातचीत भी की। परिजनों ने बताया कि ऐसी कोई भी बात नहीं थी।

मिस यू पापा का लगाया था स्टेट्स

पता नहीं, उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया हे। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उसने मौत का रास्ता क्यों चुना। मृतक ने एक बजकर 48 मिनट में मिस यू पापा स्टेट्स लगाया था। इसके बाद कई स्टेट्स लगे है, सभी में पिता का जिक्र है। मौके पर पहुंचे पुरवामीर चौकी इंचार्ज प्रभाशंकर सिंह मय टीम पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है