तेज रफ्तार ट्रक ने  युवक को कुचला ,मौत

 तेज रफ्तार ट्रक ने  युवक को कुचला ,मौत

झांसी। झांसी-शिवपुरी हाईवे पर शुक्रवार सुबह घर लौटते समय युवक की मौत हो गई। डगरवार निवासी योगेंद्र राजपूत (39) पुत्र श्यामलाल सब्जी लेने के लिए बाजार गया था। परिजनों के मुताबिक टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी श्यामा समेत दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।