बाबा कालभैरव मंदिर में महिला से अभद्रता, गार्ड ने महिला को दिया धक्का, पुलिस से शिकायत
वाराणसी (रणभेरी): काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में श्रद्धालुओं से अभद्रता और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि मंदिर के गेट पर तैनात गार्ड ने महिला दर्शनार्थी को न केवल धक्का दिया बल्कि विरोध करने पर गाली-गलौज से भी बाज नहीं आया। महिला ने पहले तो मंदिर गेट पर ही इसका विरोध जताते हुए हंगामा किया, बाद में कोतवाली जाकर तहरीर भी दी। घटना रविवार रात साढ़े नौ से 10 बजे के बीच की है।
वाराणसी निवासी रंजना तिवारी पत्नी रविकांत और अपने बच्चों संग रविवार रात दस बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन को आई थी। पूजा का प्रमुख दिन रविवार होने के चलते मंदिर परिसर में अंदर और बाहर बड़ी श्रद्धालुओं की लाइन लगी थी। आरोप है कि इस दौरान गार्ड रंजना तिवारी को रोकते हुए धक्का देने लगा, लाइन में आगे बढ़ने के लिए दबाव का उसने विरोध किया तो गार्ड गाली गलौज पर करने लगे। रंजना तिवारी और उनके परिवार को भगा दिया। घटना से आहत सूर्यकांत तिवारी और उनका परिवार कोतवाली पहुंचा।थाने में शिकायती पत्र देकर प्रकरण में कार्रवाई की मांग की। यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह की शिकायतें पहले भी बाबा कालभैरव मंदिर से आ चुकी हैं।