कपड़े दिलाने से मना करने पर 9 साल के मासूम ने लगा ली फांसी

कपड़े दिलाने से मना करने पर 9 साल के मासूम ने लगा ली फांसी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी की साकेत नगर कॉलोनी में बच्चे अपनी ज़िद मनवाने के लिए फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने नए कपड़े दिलाने से मना कर दिया तो 9 साल की मासूम ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मासूम को फंदे पर लटका देखकर परिवार के लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। उसकी जान बचाने के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे, लेकिन तब तक जिंदगी की डोर टूट चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लंका थाना अंतर्गत साकेत नगर कॉलोनी में नौशाद अहमद अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने बड़े बेटे आरिफ को नया कपड़ा दिलाया था। वहीं, छोटे बेटे शानू (9) को बाद में नया कपड़ा दिलाने के लिए कहा था। इसे लेकर शानू नाराज हो गया था।
 
परिजनों के अनुसार, कपड़ा न दिलाने की बात से नाराज शानू चला गया। काफी देर तक शानू घर में नहीं दिखा तो उसकी मां ने उसकी खोजबीन शुरू की। छत पर बने टिनशेड कमरे की ओर जाने पर शानू को फंदे के सहारे लटकता देख मां सत्बद्ध रह गई। चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग भी जुट गए और आनन-फानन शानू को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि शानू कक्षा तीन में पढ़ता था।