साइड मिरर टच होने पर भड़के सिपाही ने व्यापारी को कॉलर पकड़ कर खींचा, फिर जमकर की पिटाई; डीसीपी ने किया सस्पेंड
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लंका थाने क्षेत्र के डाफी हाईवे पर बैरियर के पास परिवार के साथ जा रहे एक व्यापारी की कार का साइड मिरर टच होने पर भड़के सिपाही ने कर सवार व्यापारी को कार से खींच कर सिपाही पुलिस चौकी में ले गया और गिरा कर बुरी तरह से पीटा। इस दौरान मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पिटाई के चलते व्यापारी को कई जगह चोटें आईं। व्यापारी ने पुलिस आयुक्त से सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मंगलवार को सिपाही विमल कुमार को निलंबित कर दिया।
रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी निवासी रविशंकर शर्मा व्यापारी हैं। रामनगर में उनका कारोबार है। सोमवार को पत्नी के साथ बड़ी बहन और उनके बच्चों को लेकर बीएचयू से हाईवे की ओर जा रहे थे।उनकी कार लंका क्षेत्र के हाईवे पर चढ़ी, तो वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। रविशंकर ने कार घुमाकर दूसरी ओर से निकाल रहा था। तभी उसका साइड मिरर बैरियर पर खड़े सिपाही विमल कुमार को छू गया।
कार का शीशा छूने पर ड्यूटी पर तैनात लंका थाने का सिपाही विमल कुमार आग बबूला हो गया। उसने दौड़ाकर कार रोक ली। कार की खिड़की खोलते ही कार चला रहे व्यापारी शिवशंकर शर्मा को बाहर खींच लिया। गालियां देने लगे। व्यापारी ने शीशा लगने की माफी मांगी तो सिपाही और उत्तेजित हो गया। आरोप है कि उसने व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी। कार में सवार पत्नी, बहन और उसके बेटा-बेटी के सामने ही व्यापारी को पीटना शुरू कर दिया। व्यापारी पर थप्पड़ और घूसे बरसाए, लात भी चलाई। हालांकि व्यापारी के परिवार की गुहार और आसपास जुटे लोगों की गुजारिश पर सिपाही ने व्यापारी को छोड़ा। पीड़ित व्यापारी ने सिपाही के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत की है।
व्यापारी ने बताया-सिपाही विमल कुमार का रवैया अमानवीय और क्रूर था। शीशा केवल सिपाही विमल कुमार के शरीर में टच हुआ था जिसके बाद उसने मां-बहन की गालियां दी। मुझे बुरी तरह गिरा-गिरा कर पीटा, जिससे कई चोटें आईं। मैंने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना मेडिकल कराया और उपचार लिया। घटना वहां पर सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है।