महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, जाने से पहले देख ले टिकट का दाम
(रणभेरी): वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आज से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 30 रुपए देने होंगे। आज से 5 नवंबर तक के लिए ये व्यवस्था की गई है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्यौहार के चलते प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ जाती है। इस को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि अब तक प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए में मिलता था। वहीं, वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 को चौड़ा किया जाना है। इस काम के मद्देनजर 45 दिन का ब्लाक लिया गया है। इसके चलते दो ट्रेन 45 दिन तक के लिए निरस्त की गई है। वहीं, 16 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
वाराणसी के अलावा मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जिसमें लखनऊ, बाराबंकी जं,अयोध्या कैंट,अयोध्या,अकबरपुर,शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई,भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफॉर्म टिकट तीस रुपए कर दिया गया है। इस निर्णय से केवल आवश्यक यात्री ही स्टेशन एवं प्लेटफॉर्म पर आएंगे और अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जाएगा। जिससे प्लेटफॉर्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सके।