समर्थ और सशक्त समाज के लिए आधी आबादी को स्वावलम्बी बनाने की जरूरत: सीएम योगी
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण एवं 'राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन' द्वारा संचालित बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था के 7वें दुग्ध अवशीतन गृहों का लोकार्पण किया। कहा, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है।
सही दिशा और मेहनत से किसी लक्ष्य में जुटने में सफलता जरूर मिलती है। बुंदेलखंड में महिलाओं ने 33 लाख दुग्ध संग्रह कर इसे साबित कर दिखाया है। पूर्वांचल तो वैसे भी हरा भरा क्षेत्र है। यहां महिलाएं और बेहतर कर सकती हैं। काम की कमी नहीं है, बशर्ते इसक चयन सही हो।