वाराणसी : नीलगिरी इंफ्रासिटी के ‘सुकून’ पर पुलिस का ताला, करोडो की संपति कुर्क

वाराणसी : नीलगिरी इंफ्रासिटी के ‘सुकून’ पर पुलिस का ताला, करोडो की संपति कुर्क

वाराणसी (रणभेरी): जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर निवेशको को सपने दिखाकर करोडो रुपये की ठगी के करने वाली फ्रांड नीलगिरी इंफ्रासिटी के एमडी विकास सिंह,उसकी पत्नी व् एमडी ऋतु सिंह की महमूरगंज स्थित आवास 'सुकून विला' पर पुलिस ने ताला लगा दिया। शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने आवास, तीन लग्जरी कार सहित अन्य संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की। नियमानुसार पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई।मलदहिया के इंडियन प्रेस कालोनी में नीलगिरी इंफ्रासिटी का दफ्तर चलाने वाले एमडी विकास सिंह, उनकी पत्नी रितु सिंह और पार्टनर की 13.60 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत ही यह पूरी कार्रवाई की जा रही है।शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में सिगरा थाने की पुलिस महमूरगंज के सौभाग्य लक्ष्मी महराज नगर कॉलोनी स्थित नीलगिरी इंफ्रासिटी के एमडी विकास सिंह के आवास सुकून विला 11 पहुंची। यहां डुगडुगी पिटवाकर उसकी 45 लाख और 40 लाख की कीमत की एक-एक कार, दो अन्य कार सहित उसके आवास को सील किया गया।

महमूरगंज निवासी नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी के सीएमडी विकास सिंह, एमडी पत्नी रितु सिंह और प्रबंधक प्रदीप यादव को चेतगंज थाने की पुलिस ने पिछले साल 31 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही तीनों जेल में बंद हैं। इस मामले में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने जांच टीम का गठन भी किया है।साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने भी नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी पर धोखाधड़ी की फाइल मंगाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई के साथ ही नीलगिरी इंफ्रासिटी से खुद को पीड़ित बताते हुए लोग थाने पहुंच रहे हैं और शिकायती पत्र भी दे रहे हैं।