प्रयागराज: जमीन के विवाद में महिला व बेटियों को दबंगों ने पीटा, FIR दर्ज नहीं
(रणभेरी): प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। गनीपुर मेडारा गांव में रहने वाली एक विधवा महिला और उसकी बेटियों को पड़ोसियों ने बेरहमी से पीटा। पड़ोसियों ने उन्हें गिराकर लात-घूंसे मारे, बेटियों के कपड़े फाड़े और धमकी दी कि शिकायत की तो जान से मार देंगे।
पीड़िता ने बताया कि उनके पति का निधन 2007 में हो गया था। पड़ोसी उनकी जमीन पर अवैध रूप से बोरिंग लगा चुके हैं और घर में पुरुष सदस्य न होने का फायदा उठाकर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। घटना 25 दिसंबर की है, जब पड़ोसी अपने परिवार के लोगों के साथ घर पहुंचे और महिलाओं को गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर खींचकर मारपीट की।
महिला ने कहा, “हमें खेत की ओर खींचा गया। मेरी बेटियों के साथ भी मारपीट हुई और कपड़े फाड़े गए। साथ ही उनके साथ जबरदस्ती की कोशिश भी की गई।” उन्होंने घटना के दिन ही मंसूराबाद चौकी जाकर FIR दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगले दिन भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। सोमवार को पीड़िता ने नवाबगंज थाना में तहरीर दी।
एसीपी सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। चौकी क्षेत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण जांच जारी है और जल्द ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।











