वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे कांशीराम कालोनी, यूपी दिवस के अवसर पर नमो घाट पर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में रहेंगे मुख्य अतिथि
वाराणसी (रणभेरी): 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान यूपी दिवस पर आज नमो घाट पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कैबिनेट मंत्री जिला प्रभारी सुरेश खन्ना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में होने वाली परेड में 12 टोलियां हिस्सा लेंगी।
मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार सुबह अचानक शिवपुर स्थित कांशीराम आवास कालोनी पहुंचे। नगर आयुक्त के साथ पूरी टीम भी संसदीय कार्य मंत्री के साथ मौजूद रही। प्रभारी मंत्री ने कांशीराम आवासीय कालोनी में साफ सफाई की व्यवस्था देखी और अधिकारियों से कहा कि कालोनी में रहने वालों का सत्यापन कराकर पात्र लोगों को आवास दिलाएं। मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित न रहे। प्रभारी मंत्री कांशीराम आवासीय कालोनी का निरीक्षण करने के बाद राजकीय अस्पताल शिवपुर पहुंचे और वहां मौजूद कूड़ा घर को देखा। अस्पताल परिसर में गंदगी पर नाराजगी जताई।
नमो घाट पर सांस्कृतिक और नुक्कड़ नाटक समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। वहीं स्कूल/कॉलेजों में ऑनलाइन/ऑफलाइन गेम्स, स्लोगन, राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता के साथ ही प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में होने वाली परेड में 12 टोलियां शामिल होंगी। इनमें पीएसी की दो, सीआरपीएफ की एक, होमगार्ड की दो, एनसीसी की दो, महिला पुलिस की एक, ट्रैफिक पुलिस की एक और सिविल पुलिस की तीन टोलियां होंगी।
इसके अलावा मोटरसाइकिल, फायर, रेडियो, डॉग स्क्वाड, घुड़सवार पुलिस, एसओजी और पीआरवी के दस्ते शामिल होंगे। स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। परेड का नेतृत्व एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी करेंगे। नगर निगम सफाईकर्मियों को सम्मानित करेगा और मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। वहीं वीडीए ध्वजारोहण के बाद काव्य पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।