'काशी के रंग, ऊर्जा के संग' थीम पर दौड़ेंगी नावें

'काशी के रंग, ऊर्जा के संग' थीम पर दौड़ेंगी नावें
  • सीएम योगी करेंगे सीएनजी बोट रैली का शुभारंभ, होगा लेजर शो
  • केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे मौजूद

वाराणसी (रणभेरी): बोट रेस फेस्टिवल 20 जनवरी खत्म होने के दो दिन बाद सीएनजी बोट रैली का आयोजन हाेगा। 22 जनवरी को 'काशी के रंग, ऊर्जा के संग' थीम के साथ नमो घाट पर सीएम योगी इसका उद्घाटन करेंगे। उनके साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे।सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री क्रूज से गंगा आरती और चेत सिंह घाट पर भव्य लेजर शो निहारेंगे। इसके बाद वापस नमो घाट आकर म्यूजिकल परफार्मेंस के साक्षी बनेंगे। 22 जनवरी को शाम साढ़े 4 बजे से सीएनजी बोट रैली की शुरुआत नमो घाट से होगी। यह जत्था रविदास घाट तक जाएगा। बीच में 3 जगहों पर 5-5 मिनट के इंटरवल भी होंगे। यह सीएनजी बोट रैली पूरे डेढ़ घंटे की होगी। इसके बाद नमो घाट से क्रूज बोट पर सवार होकर सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी दशाश्वमेध घाट जाएंगे। यहां पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध संध्या आरती में शामिल होंगे।इसके बाद क्रूज से ही पहुंचेंगे चेतसिंह घाट पर। यहां पर लेजर शो की भव्यता को निहारेंगे। इसके बाद वापस नमो घाट आकर संगीत के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बंगलुरु में होगा मुख्य आयोजन

काशी के रंग, ऊर्जा के संग थीम पर इस सीएनजी बोट रैली कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। 6-9 फरवरी के बीच बंगलुरु में होने वाले इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम के तहत काशी में यह बोट रैली का आयोजन किया जाना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीओपी-26 में कहा था कि साल 2070 तक भारत को जीरो कार्बन एमिशन वाला राष्ट्र घोषित करेंगे। इसी के तहत ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सीएनजी बोट रैली आयोजित की जा रही है।