Varanasi: सब्जी मंडी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हजारों की सब्जी जलकर राख

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागाँव ब्लॉक के गांगकला स्थित सब्जी मंडी में किराए की एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे दुकान में रखा हजारों रुपये का लहसुन, प्याज, आलू और अन्य सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार जब आज सुबह दुकान खोलने दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उनकी दुकान में आग लगी हुई थी। जलकर खाक हो गई थी। जबकि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। वहीं किराए पे ली गई जिस कमरे में सब्जी रखी थी, उसका ताला बंद था।
दुकानदार राजू सोनकर का कहना है कि जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान में आग लगी हुई थी। सभी सब्जी जलकर खाक हो गई थी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 नंबर पर दी। दुकानदार ने कहा कि मेरा हजारों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है। दुकानदार ने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर उसकी दुकान में आग लगाई है। बिहार पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।