कोहरे के आगोश में वाराणसी, दिन में लाइट जलाकर चलती रही गाड़ियां
वाराणसी (रणभेरी): पूर्वांचल समेत वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से नम हवाओं के चलने के बाद रविवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। सुबह जहां पछुआ हवा की रफ्तार थोड़ी कम रही, वही घना कोहरा छाया रहा। कोहरा इतना अधिक था कि सड़कों पर सुबह 9 बजे तक गाड़ियों की रफ्तार बहुत धीमी कर लोग आ जा रहे थे। वैसे शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर अधिक रहा।
जिस तरह का मौसम दिख रहा है उससे यही लग रहा है कि 10 बजे के पहले धूप नहीं निकलेगी। कोहरे की वजह से ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में शनिवार को 23.7 रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान भी 6.5 से बढ़कर 7.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि देश में कई जगहों पर शीतलहर चल रही है। उसी का असर है कि कोहरा छाने के साथ ही तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है। अभी 3-4 दिन ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं।