कोहरे की गिरफ्त में काशी: तापमान में 2 डिग्री गिरावट, 10 उड़ानें रद्द, दर्जनभर ट्रेनें लेट

कोहरे की गिरफ्त में काशी: तापमान में 2 डिग्री गिरावट, 10 उड़ानें रद्द, दर्जनभर ट्रेनें लेट

वाराणसी (रणभेरी): ठंड की दस्तक के साथ ही काशी में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। दिसंबर की शुरुआत होते ही शहर घने कोहरे की गिरफ्त में आ गया है। गुरुवार सुबह वाराणसी में कोहरा इतना सघन रहा कि दृश्यता घटकर मात्र 80 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को लाइट जलाकर और रुक-रुक कर वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 275 रिकॉर्ड किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से खराब श्रेणी में आता है।

तीन दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक वाराणसी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बीते दो दिनों से शाम होते ही कोहरा छाने लगा है। शनिवार के बाद रविवार की सुबह भी शहर और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

रेल यातायात हुआ बेपटरी

कोहरे की वजह से रेल यातायात भी अस्त-व्यस्त हो गया। वाराणसी जंक्शन (कैंट), बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशनों से आने-जाने वाली दर्जनभर ट्रेनें 8 से 11 घंटे तक विलंबित रहीं। आनंद विहार टर्मिनल–दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 11.30 घंटे, नई दिल्ली–बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 11 घंटे और नई दिल्ली–राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस करीब 8 घंटे की देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

हवाई सेवाओं पर भी कोहरे की मार

घने कोहरे का असर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी साफ दिखाई दिया। एयरपोर्ट प्रशासन ने 16 दिसंबर से 15 फरवरी तक विंटर शेड्यूल लागू करते हुए 10 उड़ानों को दो महीने के लिए रद्द और 42 उड़ानों को रीशेड्यूल कर दिया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब एयरपोर्ट से पहली उड़ान सुबह 7:35 बजे और अंतिम उड़ान रात 9:45 बजे संचालित होगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण सुबह से शाम तक की कई उड़ानों को रीशेड्यूल किया गया है, ताकि यात्रियों को पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाने में सुविधा मिल सके।

ये उड़ानें दो महीने के लिए रद्द

एयरपोर्ट से कुल 10 उड़ानों को दो महीने के लिए रद्द किया गया है, जिनमें दिल्ली रूट की उड़ानें सबसे अधिक हैं। इंडिगो की पुणे उड़ानें 6E-049 और 6E-6884, इंडिगो की दिल्ली–वाराणसी की चार उड़ानें, एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX-184 (शारजाह–वाराणसी) और IX-1226 (वाराणसी–दिल्ली) शामिल हैं। इसके अलावा इंडिगो की बेंगलुरु से आने-जाने वाली देर रात की उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।

भुवनेश्वर फ्लाइट के समय में बदलाव

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के मद्देनजर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भुवनेश्वर से आने वाली एटीआर फ्लाइट अब सुबह 7:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी और 8:15 बजे वापस रवाना होगी।

प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें रहेंगी जारी

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पुणे के साथ-साथ शारजाह और मस्कट के लिए दिनभर उड़ानों का संचालन जारी रहेगा। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले उड़ानों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।