योगी जी के थानेदार से नहीं संभल रहा थाना !
- शिवपुर क्षेत्र बना है चोरों का सुरक्षित जोन, एक भी चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम शिवपुर पुलिस
- पूर्व में भी हो चुकी हैं कई चोरियां, सिर्फ सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कुंभकर्णी नींद में सो जाती है शिवपुर पुलिस
- बीते 15 नवंबर को ही तरना के उदय अपार्टमेंट में एक फ्लैट को चोरों ने बनाया था निशाना, अब पीड़िता को थाने का चक्कर लगवा रहे थानेदार
वाराणसी (रणभेरी/विशेष संवाददाता)। कोई कुछ भी कहे, अधिकारी कितना भी हिदायत दे लेकिन हम अपने कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं लाएंगे ! इस बात को अक्षरश: सत्य साबित कर दिया है शिवपुर पुलिस ने। मामला चाहे जो भी हो लेकिन हकीकत यह है आम जनता की फरियाद को शिवपुर पुलिस कभी गंभीरता से लेती ही नहीं। हालात देखकर ऐसा लगता है मानो शिवपुर पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और न्याय से कोई ताल्लुकात नहीं है। शिवपुर क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है, घर में चोरी का डर। शिवपुर क्षेत्र में चोर इतने बेखौफ है कि आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं क्योंकि शायद चोर भी यह जान गए हैं कि शिवपुर के थानेदार उनको नहीं पकड़ पाएंगे ! शायद यही वजह है कि बीते महीनों में हुई दर्जनों चोरियों में से शिवपुर पुलिस आजतक कोई खुलासा नहीं कर पाई है।
यहां पुलिस की निष्क्रियता से चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना अब आम हो चली है। आए दिन चोर किसी न किसी मकान या दुकान को अपना निशाना बनाते है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जाती है। बीते तीन-चार महीनों में चोरों ने शिवपुर थाना क्षेत्र में जिस कदर आतंक मचाया है कि अब लोगों के जहन में पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है। पुलिस की अकर्मण्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटित चोरी की घटना का खुलासा तो दूर, पुलिस कोई सुराग तक नहीं जुटा पाती। शिथिल पुलिसिया कार्य प्रणाली के चलते शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बेखौफ चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस न चोरों तक पहुंच पा रही है और न ही क्षेत्र में चोरी की घटना पर लगाम लगा पा रही है। पुलिस जबतक सीसीटीवी फुटेज खंगालती है तबतक चोर दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है।जब बंद मकान को चोरों ने बनाया था निशाना
बीते 28 सितंबर को तरना निवासी दीपक सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर
चोर ने दो लाख के जेवर और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। दीपक सिंह उस दिन भागवत कथा में शामिल होने परिवार समेत पैतृक गांव लोहता गए थे। 1 अक्टूबर के सुबह वापस आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरें खंगाल दिए गए थे। सोने की चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी पायल, कीमती कपड़े, डेबिट कार्ड और इंवर्टर, बैटरी चोर उठा ले गया थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि उस रात एक चोर स्कूटर से आया और लगभग 3 बजे भोर में घर में घुसा। एक घंटे के अंदर माल समेट के भाग निकला। पुलिस अबतक सीसीटीवी फुटेज ही खंगाल रही। घटना क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में आतंक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त इतनी सुस्त है कि अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। विगत कुछ माह में चोर कई बंद मकानों को निशाना बना चुके हैं।
न्यू अशोक विहार कॉलोनी में भी हो चुकी है चोरी
शिवपुर थानाक्षेत्र के न्यू अशोक बिहार कालोनी सुद्धिपुर रोटी ढाबा के पास शिवपुर में टीसीआई कंपनी के लेबर इंचार्ज गणेश प्रसाद सिंह के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने मकान के दूसरी मंजिल में बने कमरों का ताला तोड़कर अंदर घुसा फिर कमरे में रखे गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ दो सोने का हार, दो सोने का मंगलसूत्र, चार सोने के चैन, कान की सोने की दो बाली, कान के सोने का दो झाली, सोने का कान का सुई धागा, दस पीस सोने की अंगूठी, डेढ़ किलो वजन के चांदी के जेवरात, सोने के कान के टप्स (आठ जोड़ी), कीमती कपड़े और इक्कीस हजार रुपए नगदी उड़ा दिया। चोर बेखौफ तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गया। जिस समय चोरी की घटना घटी उस समय बीते चौबीस तारीख को गणेश प्रसाद सिंह अपने सपरिवार के साथ जिउतिया पूजा करने के लिए अपने पैतृक गांव हिरामनपुर थाना सिंधौरा गए हुए थे। छब्बीस तारीख को लौटकर जब अपने घर शिवपुर आए और दरवाजा खोलकर अंदर गए तो समान को बिखरा देख मामले की सूचना शिवपुर पुलिस को दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर तथा चौकी प्रभारी गिलट बाजार के साथ फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चले गए।
सिर्फ सीसीटीवी फुटेज खंगालती है शिवपुर पुलिस
शिवपुर पुलिस का आलम यह है कि क्षेत्र में किसी भी चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में तो पूरा समय लगा देती, लेकिन चोरों को पकड़ने में नाकाम रहती है। बीते 15 नवंबर को उदय अपार्टमेंट में हुई चोरी के सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे और स्कूटी की पहचान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, फिर भी पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। शिवपुर पुलिस की इसी लापरवाही का परिणाम है कि क्षेत्र में चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पीड़ित महिला को थाने का चक्कर लगवा रही शिवपुर पुलिस
बीते 15 नवंबर को चोरों ने तरना उदय अपार्टमेंट में रहने वाली महिला के फ्लैट का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और 15 लाख के जेवरात चोरी कर लिए। महिला जनवरी में अपनी बेटी की शादी करने के लिए जेवरात बनवाकर घर में रखी थी। आजमगढ़ के मेहनाजपुर की मूल निवासी शोभा सिंह तरना स्थित उदय अपार्टमेंट के द्वितीय तल के फ्लैट नंबर 205 में बेटी के साथ रहती हैं। शोभा सिंह 15 नवंबर के सुबह छह बजे अपनी बेटी के साथ अपने बहन के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ गईं थीं। 16 नवंबर को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके फ्लैट का दरवाजा टूटा शोभा फ्लैट पर पहुंची तो एक कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा था। उसमें संजोकर रखी नकदी और जेवरात नदारद थे।
सीसीटीवी में दिख रहे चोर, फिर नहीं पकड़ पा रही शिवपुर पुलिस
शोभा सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे दो चोर फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे है। हैं। दोनों दूसरे फ्लैट के दरवाजे को चेक करते नजर आ रहे हैं। इतना कुछ होने के बावजूद पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम है। बताया कि इस संबंध में शिवपुर थानेदार उदयवीर से पूछने पर वो कहते है कि हम सीसीटीवी देख कर चोर को कैसे पकड़े, आप ढूंढ सकते हैं तो ढूंढ लाइए। जब एक थानेदार के ऐसे बयान होंगे तो आमजनता का पुलिस पर कैसे भरोसा कायम रहेगा यह एक सवाल खड़ा करता है। जब पीड़ित ही अपराधी को ढूंढेंगे तो फिर साहब का क्या काम है !