वाराणसी: मंदिर प्रांगण में जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, नकदी और ताश बरामद

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रांगण में जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हिरामनपुर गांव स्थित बाबा मंदिर के प्रांगण में मुखबिर की सूचना पर की गई। चौकी प्रभारी रोहित पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रमेश, विजय, दीपक, ठाकुर, अनिल, अजय, संदीप और जन्तु बताए गए हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों से 7,790 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। प्रत्येक आरोपी के पास 300 से 1,790 रुपये तक मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में अहम कदम बताया है।