वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौत

वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौत

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार से टकराते ही स्कॉर्पियो भी पलट गई और डिवाइडर के आगे जाकर गिरी। हादसे में कार और बाइक दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस मंगवाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी, जहां सुबह दोनों के घर से लोग पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 12:30 बजे चंदापुर निवासी 35 वर्षीय सुनील गुप्ता स्कॉर्पियो से वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोला गांव के पास एक कट पर बाइक से अपने घर लौट रहे 32 वर्षीय नीरज यादव को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई और दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आईं।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान सुनील गुप्ता और नीरज यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नीरज यादव अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।