UPTET Exam: वाराणसी में कल 89 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में 23 जनवरी को 89 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा होगी। शुक्रवार रात को शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) के पेपर पहुंच गया। उसे ट्रेजरी में डबल लॉक में रखवा दिया गया है। परीक्षा वाले दिन ही केंद्रों पर पेपर को भेजा जाएगा। साथ ही कमिश्नरी सभागार में हुई केंद्राध्यक्षों की बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें एडीएम सिटी गुलाब चंद ने सेक्टर, जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। टीईटी की परीक्षा दो पाली में होगी इसमें कुल 83579 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सुबह 10 से 12.30 बजे तक 89 केंद्रों पर 83,579 अभ्यर्थी होंगे जबकि दूसरी पाली में केवल 64 केंद्रों पर 2.30 से पांच बजे शाम तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 34601 अभ्यर्थी बैठेंगे।
कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में केंद्राध्यक्षों से केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। समय से केंद्र पर न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों को यूपी टीईटी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी इत्यादि लेकर ही केंद्र पर पहुंचना है। किसी भी अभ्यर्थी के पास डिजिटल घड़ी, फॉर्मूला टेबल, पेपर शीट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होने चाहिए। अगर कोई अभ्यर्थी अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।