अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस, माफिया बोला- मुझे जान से मारने की साजिश

अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस, माफिया बोला- मुझे जान से मारने की साजिश

(रणभेरी): उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा हैं। 16 दिनों के भीतर एक बार फिर उसे साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा हैं। कई घंटों की कागजी कार्यवाही के बाद अतीक को जेल से बाहर निकाला गया। जेल से बाहर आते ही माफिया के चेहरे पर खौफ नजर आ रहा था। उसने कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं। अतीक अहमद को लाने के लिए जो पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है उसमें एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर के साथ ही 30 कॉन्स्टेबल हैं।  

अतीक को लाए जाने का पूरा पैटर्न पहले की तरह की होगा। उसे इस बार भी उसी रास्ते से लाए जाने की तैयारी है जिस रास्ते से पिछली बार लाया गया था। अतीक को लाने के लिए जो प्रिजन वैन भेजी गई है, उसमें बायोमेट्रिक लॉक लगा हुआ है. यानी इसे मैनुअल तरीके से नहीं खोला जा सकेगा। अतीक को लाने के लिए पुलिस वालों ने अपनी बॉडी पर कैमरा लगा ताकि अतीक को साबरमती से प्रयागराज ले जाने की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो सके। प्रयागराज पुलिस अपनी कस्टडी में लेने के बाद दोनों भाइयों का आमना-सामना भी करा सकती है। एक पुराने मुकदमे में अतीक अहमद से जेल में पूछताछ कर बयान दर्ज करने के लिए भी पुलिस ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ली हुई है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि प्रयागराज पुलिस है अतीक अहमद का बयान दर्ज करने के लिए साबरमती जेल पहुंची है या फिर उसे लाने के लिए. माना जा रहा है कि अतीक को प्रयागराज लाकर उमेश पाल मर्डर केस में भी उसका ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बनवाया जा सकता है. इसके बाद पुलिस अपनी कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।