आज वाराणसी आएंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,काशी तमिल संगमम में होंगे शामिल, कपड़ा उद्यमियों-व्यापारियों से करेंगे बातचीत

आज वाराणसी आएंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,काशी तमिल संगमम में होंगे शामिल, कपड़ा उद्यमियों-व्यापारियों से करेंगे बातचीत

वाराणसी (रणभेरी): केंद्रीय कपड़ा व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल काशी तमिल संगमम के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। साथ ही वे टेक्सटाइल कान्क्लेव का शुभारंभ आज करेंगे। वस्त्र उत्पादकों के सम्मेलन के चार सत्रों में शामिल होने के बाद 2.30 बजे केंद्रीय मंत्री नमो घाट के लिए रवाना होंगे। वहां से जलयान से ही काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। जलयान से ही संत रविदास घाट तक की यात्रा के दौरान उद्यमियों, निर्यातकों व अन्य संबंधित से वार्तालाप करेंगे। शाम सात बजे बीएचयू जाएंगे और काशी तमिल संगमम से जुड़े सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल होंगे। गुरुवार की सुबह हस्तकला संकुल में आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कांक्लेव में शामिल होंगे और यहां तमिलनाडु व काशी के कपड़ा उद्यमियों-व्यापारियों से टेक्सटाइल विषय पर संवाद करेंगे। दूसरे सत्र में विजन-2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में उद्यमियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद कपड़ा उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। देर शाम वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 14 दिसंबर को दो दिवसीय टेक्सटाइल कांक्लेव का शुभारंभ हस्तकला संकुल में किया जा रहा है। इसमें कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने व तमिलनाडु व काशी के कपड़ा उद्योग के जुड़ाव की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।