प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आरटीई की शुल्क प्रतिपूर्ति की उठाई मांग
वाराणसी(रणभेरी)। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आरटीई की शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग के संदर्भ में एसपी जीनियस पब्लिक स्कूल रैसी पट्टी, हरहुआ में रविवार को एक अति आवश्यक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने कहा कि आरटीई की शुल्क प्रतिपूर्ति विगत 4 वर्षों से विद्यालयों का जो भी बकाया है, उसको सरकार को तत्काल भूगतान करना चाहिए। आरटीई शुल्क प्रतिपूर्ति न होने से विद्यालयों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। विद्यालय अपने शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, बिजली का बिल, गाड़ियों का टैक्स देने में अपने आप को असमर्थ पा रहे है। प्रदेश सचिव रामजी सिंह व संरक्षक विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यालय समाज सेवा का कार्य करते हैं, इसलिए विद्यालयों की बिजली से घरेलू किया जाय। इस दौरान जिला अध्यक्ष रघुवर दास विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष संजय पटेल, महासचिव इंद्रजीत पटेल, जयप्रकाश रावत, प्रबंधक कुलदीप पटेल, संजय पटेल, आशा विश्वकर्मा, इंद्रजीत सिंह, अनिल कुमार पटेल, बटेश्वर बिंद, बृजलाल पटेल, अनिल पटेल, प्रेमचंद्र सिंह, अरविंद प्रजापति, खुश्बू देवी, सुरेश वर्मा, अवधेश मौर्य, संतोष विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।