गोरखपुर में मोटा कहने पर दो युवकों को मारी गोली

  गोरखपुर में मोटा कहने पर दो युवकों को मारी गोली

(रणभेरी): यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। यहां मोटा कहने पर दो युवकों को गोली मर दी गई है। आरोपी एक दावत में गया था।  वहां पर दोनों युवकों ने मोटका कहकर उसका मजाक उड़ाया।

यह बात उसे इतनी बुरी लगी कि उसने दोनों को जान से मारने का प्लान बना डाला। जैसे ही दोनों युवक दावत के बाद कार से निकले, आरोपी अपने दोस्त के साथ उनका पीछा करने लगा। 20 किलोमीटर दूर जाने के बाद आरोपी ने उनकी कार को ओवरटेक कर लिया। इसके बाद दोनों को कॉलर पकड़कर बाहर निकाला और उन पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। आरोपी एक दावत में गया था।

शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने गोली मारने की वजह बताई। कहा -'दावत में मुझे मोटका कह दिया। मैंने विरोध किया तो वहां पर मौजूद लोग हंसने लगे। मुझे गुस्सा आ गया। मैंने दोनों को गोली मार दी। फिलहाल, दोनों युवक खतरे से बाहर हैं। उनका गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।