प्रयागराज में कांट्रैक्टर की चाकुओं से गोदकर हत्या, शव को नवनिर्मित मकान में फेंक बाहर से लगाया ताला

प्रयागराज में कांट्रैक्टर की चाकुओं से गोदकर हत्या, शव को नवनिर्मित मकान में फेंक बाहर से लगाया ताला

प्रयागराज  (रणभेरी): प्रयागराज के करेली में एक कांट्रैक्टर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।  उसके सिर को वजनी पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है। वह गुरुवार दोपहर से ही लापता था। हत्या के बाद कातिलों ने शव को एक नवनिर्मित मकान में फेंकने के बाद मकान में बाहर से ताला लगा दिया। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। शुक्रवार को सुबह शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने फिलहाल किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है। पुलिस कई पहलुओं पर पड़ताल कर रही है।

करेली निवासी कांट्रैक्टर सलाउद्दीन (50) मोहल्ले में मकान बनवाने का काम करता था। शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई। मोहल्ले वालों के अनुसार लगता है किसी परिचित ने पहले उसे कॉल करके बुलाया है इसके बाद उसकी हत्या कर दी। ठेकेदार सलाहुद्दीन की बाइक भी खाली प्लाट के बाहर पुलिस को खड़ी मिली है। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मौके से मिले मोबाइल फोन के जरिए आखिरी कॉल करने वाले के बारे में पता लगा रही है। पुलिस के अनुसार उसके शरीर पर चाकुओं के कई निशान मिले हैं। साथ ही सिर को किसी भारी चीज से कुचला गया है। क्योंकि सिर पूरी तरह से कुचला हुआ है। जांच की जा रही है जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।