वाराणसी में ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

वाराणसी में ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के पास  पेट्रोल पंप के ठीक बगल रखे ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ आग लग गई। आग लगते ही राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। स्थानीय लोगों की मानें तो शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में तेज आवाज हुई और भीषण आग लग गई। आग लगने वाले स्थान से चंद दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित था। जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गईं। आनन-फानन में लहरतारा चौकी पर मौजूद पुलिस के जवान और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए।आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है।