भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से तिलमिलाई जंगम बाड़ी वार्ड की जनता

भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से तिलमिलाई जंगम बाड़ी वार्ड की जनता

वाराणसी (रणभेरी): भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आम- जन परेशान है। 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा दुर्व्यवस्थाओ के कारण हवा हवाई साबित हो रहा है शहर के कई क्षेत्रों में बिजली के ट्रिपिंग से आम-जन बेहाल है। कही तार टूट रहे है। कही ट्रांसफॉर्मर जल जा रहा है। तो कही विकास के नाम पर खोदे गए गढ्ढ़े के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। 

वाराणसी का बहुप्रतिष्ठित वार्ड जंगम बाड़ी मठ में मंगलवार  रात 11 बजे बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने का कारण लोकल फाल्ट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खारीकुआं में आईपीडीएस की ओर से बिजली अंडरग्राउंड कराई गई है साथ ही स्मार्ट सिटी की ओर से गलियों में पक्के पत्थर भी बिछाए गए हैं। गली में अंडर ग्राउंड बिजली होने के बावजूद आए दिन फाल्ट होता रहता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोदौलिया फीडर के जेई मुक्तेश्वर राय ने बताया की बार बार गलियों को खोदकर बनाना संभव नहीं है। स्थानीय पार्षद की मांग है कि बिजली के लिए अलग से चैंबर लगाया जाए ताकि रोज रोज बिजली से होने वाली परेशानियों से क्षेत्र की जनता को निजात मिल सके।