ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
- शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, ट्रक चालक फरार
वाराणसी (रणभेरी): जंसा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी परमरपुर अकेलवा अंडर पास रिंग रोड पर ट्रक के चपेट में आने से 30 वर्षीय बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी बाइक के परखच्चे उड़ गए।वही घटना के बाद ट्रक छोड़ चालक मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना लगते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँच शव सहित ट्रक को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।
वही बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर पर गिरधारी पुत्र भग्गू निवासी बेलबीर चुनार मिजार्पुर प्राप्त हुआ। मृतक के जेब से मिले मोबाईल फोन से फोनकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को पुलिस ने दे दी है। वही इस बाबत चौकी प्रभारी परमपुर नवीन पाण्डेय का कहना रहा कि मृतक खोजवा का बताया गया परिजनों के आने के बाद ही नाम पता स्पष्ट हो पाएगा।शव व वाहन कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त रिंग रोड के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।