कार में टक्कर लगने पर दबंग महिला ने छीनी कार की चाबी, सड़क पर किया हंगामा
(रणभेरी) वाराणसी। कचहरी चौराहे पर सोमवार की शाम को वीआईपी पास लगी वैगनआर कार में दूसरी बलेनो कार हल्की सी टकरा गई। इसके बाद वैगनआर कार से महिला उतरी और दूसरी बलेनो कार चालक समेत अन्य कार सवार महिलाओं से गाली गलौज की। वहीं गाली गलौज के दौरान गुस्से में बलेनो कार की चाभी छीनकर वैगनआर सवार महिला फरार हो गई। जिसके कारण देर रात तक कार के सड़क पर खड़े रहने से जाम लग गया।इस बीच, पुलिसकर्मियों ने क्रेन बुलाकर कार हटवाई। इस पर पीड़ित चालक और कार सवार महिला ने कैंट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सारनाथ थाने के मवइया स्थित शिव विहार काॅलोनी निवासी वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि '' वह अपने ड्राइवर के साथ कचहरी स्थित मिठाई दुकान पर ख़रीदारी कर रही थी। इसी बीच दूसरी वैगनआर कार से मेरी बलेनो कार हलकी सी टकरा गई, जिसके कारण वीआईपी पास लगी वैगनआर कार से एक महिला उतरी और मेरी कार की चाभी छीनकर फरार हो गई। जिसकी वजह से मेरी गाड़ी सड़क पर ही खड़ी रही, और जिसके कारन सड़को पर जाम लग गया। मुझें ऑटो से घर जाना पड़ा। पुलिस ने वंदना की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। वैगनआर की पहचान सारनाथ के अशोक विहार काॅलोनी के रूप में हुई।