बीएचयू की छात्रा ने बनाई एक सेमी से कम साइज की पेंटिंग

बीएचयू की छात्रा ने बनाई एक सेमी से कम साइज की पेंटिंग

वर्ल्ड ग्रेटेटस रिकार्ड में नाम दर्ज, बोलीं- पेंसिल की नोक से भी पतली थी रंग वाली कूची

वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (B.H.U) की फाइन आर्ट की छात्रा निवेक्षा राय ने दुनिया की सबसे छोटी पेंटिंग बनाया है। इस पेंटिंग को देखने के लिए आपको लेंस की जरूरत पड़ेगी या फिर आपको अपने फोन के कैमरे की जूमिंग बढ़ानी होगी। इस पेंटिंग की लंबाई और चौड़ाई एक सेंटीमीटर से भी एक-एक मिलीमीटर कम है। दूर से देखने पर लगता है, कई रंग के डार्क पेन से कुछ लीपापोती की गई है। मगर, जैसे ही अवतल लेंस यानी कि छोटी वस्तु को बड़ा दिखाने वाले ग्लास से देखते हैं, तो भगवान गणेश की एक खूबसूरत तस्वीर हमारे सामने बनकर उभर आती है।

निवेक्षा राय ने इस पेंटिंग में खास तरह के पॉइंटेड ब्रश रंभ भरा है। इस ब्रेश की साइज पेंसिल के नोक से भी कम है। इसी के साथ भारत में सबसे छोटी पेंटिंग बनाने पर उनका नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हाे गया है।उनकी इस पेंटिंग का आकार 9mm × 9mm है। इससे पहले वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में सबसे छोटी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड केरल की डेंटिस्ट डॉ. स्विसमिन जेम्स के नाम थी। उन्होंने 4.5cm X 3.5cm साइज की 'कुडुमट्टम' लोक नृत्य की एक मुख भंगिमा की पेंटिंग बनाई थी। निवेक्षा ने कहा कि वह पेंटिंग के साथ मॉडलिंग का भी शौक रखती हैं। वह BHU से फाइन आर्ट में MA कर रहीं हैं। निवेक्षा राय ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता नीलू राय नरेश कुमार राय और अपनी बुआ पूनम राय को दिया। निवेक्षा ने इससे पहले अलग-अलग लखनऊ के ललित ललित कला अकादमी, ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्रॉफ्ट सोसायटी, नई दिल्ली की गैलरी और पटना के आर्ट कॉलेज में कला प्रदर्शनी में सहभागिता की है। यहां पर उन्हें अच्छी पेंटिंग के लिए अवार्ड भी मिले हैं।