खेत में धंसा मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मऊ । जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फिरोजपुर में रविवार की देर रात मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ढाढाचवर से अपने घर रईसा बाइक से जा रहे युवक का शव और क्षतिग्रस्त बाइक सड़क किनारे खेत में पाया गया। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। युवक के पिता ने बताया कि उसके लड़के की हत्या गांव के ही पांच लोगों ने की है। मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले एक लड़की के चक्कर में पांच लोगों से मारपीट भी हुआ था। उसी विवाद को लेकर उसके लड़के की हत्या की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे लगे पोल से बाइक की टक्कर होने से युवक की मौत हुई है।
पंकज चौहान (28) पुत्र रामबदन चौहान अमिला थाना घोसी का रहने वाला था। कुछ वर्षों से वह कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम रईसा में अपने बुआ के घर रहता था। रविवार को वह अपनी बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के ढाढाचवर दवा लेने के लिए गया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुटे रहे। सोमवार की सुबह युवक की क्षतिग्रस्त बाइक और युवक की शव फिरोजपुर गांव के पास सड़क किनारे धान के खेत में पाया गया।
गांव के कुछ लोग जब अपने खेत जा रहे थे तो खेत में शव देखा, जिससे सनसनी पैल गई। कुछ देर बाद घटना स्थल पर मृत युवक के परिजन और पुलिस भी पहुंच गई। शव की पहचान होने के बाद शव को धान के खेत से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक का सिर धान खेत की गिली मिट्टी में धंसा था। जबकि बाइक क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिरी थी। परिजन की मदद से शव को खेत से बाहर निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिरोजपुर गांव में सड़क के किनारे युवक का शव पाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। - अरविंद यादव, प्रभारी कोपागंज थाना