Toll Tax Increases: आज से महंगा हुआ हाईवे का सफर, जानिये टोल टैक्स की नई दरें

Toll Tax Increases: आज से महंगा हुआ हाईवे का सफर, जानिये टोल टैक्स की नई दरें

(रणभेरी): देशभर में आज से नेशनल हाईवे (National Highway) पर सफर अब और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए अब आपको 5 प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। नए रेट के मुताबिक अब आपको नेशनल हाईवे पर अपनी कार चलाने के लिए 1.43 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकाने होंगे, जो पहले 1.36 रुपये प्रति किलोमीटर था। वहीं, भारी वाहनों को अब टोल टैक्स में पहले के मुकाबले 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वित्त वर्ष 2021-22 में टोल टैक्स की कीमतों में 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी।

परिवहन मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स बढ़ा दिया है। डाफी टोल प्लाजा पर पांच से लेकर 25 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है। वहीं बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूला जाएगा। सरकार के निर्देश के बाद 31 मार्च की आधी रात से टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी गई हैं। टोल प्लाजा पर इसके अनुसार ही वाहनों से टोल टैक्स की वसूली भी शुरू कर दी गई है। डाफी टोल प्लाज पर लागू नई दरों के अनुसार कार-जीप और वैन से टोल टैक्स को बढ़ाकर 75 रुपये की जगह अब 80 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार एलसीबी, मिनी बस, ट्रैक्टर से 120 की बजाय 125 रुपये, ट्रक बस से 255 के स्थान पर अब 265 रुपये, ईएमई, एचसीएम से 395 की बजाय अब 415 रुपये, ओवरसाइज वाहनों से 485 के स्थान पर 510 रुपये टोल टैक्स लिया जा रहा है। वहीं बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जा रहा। देश की राजधानी नई दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले एनएच-दो पर वाराणसी के समीप स्थित डाफी टोल प्लाजा से रोजाना लगभग 20 हजार गाड़ियां गुजरती हैं। डाफी टोल प्लाजा की ही तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, कैथी टोल प्लाजा, गाजीपुर टोल प्लाजा पर भी टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। डाफी टोल प्लाजा के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि नए दर से अब वाहनों से टैक्स की वसूली की जा रही है।