आज 30 मार्च तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, 23 ट्रेनों बदले गए हैं रूट, चेक करें लिस्ट
(Ranbheri): पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमाडलिंग की वजह से 11 से 30 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन अपने पुराने रूट के बजाय लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते से जाएंगी। वहीं, 13, 20 और 27 को मार्च को दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन अपने पुराने रास्ते के बाद छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 01748/01747 बनारस-भटनी-बनारस अनारक्षित विशेष ट्रेन और ट्रेन संख्या 15129-30 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 11 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी। दूसरी तरफ, 23 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।
ये निरस्त ट्रेनें....
05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 13 से 30 मार्च।
05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 14 से 30 मार्च।
05167-68 बलिया-शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 14 से 30 मार्च।
05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 14 से 30 मार्च।
05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 15 से 30 मार्च।
05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 30 मार्च।
05444 मऊ-छपरा अनारक्षित विशेष 21 से 30 मार्च।
15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 26, 29 एवं 30 मार्च।
15111-12 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 26 से 30 मार्च।
12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 29 मार्च।