आज 30 मार्च तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, 23 ट्रेनों बदले गए हैं रूट, चेक करें लिस्ट

आज 30 मार्च तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, 23 ट्रेनों बदले गए हैं रूट, चेक करें लिस्ट

(Ranbheri): पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमाडलिंग की वजह से 11 से 30 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन अपने पुराने रूट के बजाय लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते से जाएंगी। वहीं, 13, 20 और 27 को मार्च को दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन अपने पुराने रास्ते के बाद छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 01748/01747 बनारस-भटनी-बनारस अनारक्षित विशेष ट्रेन और ट्रेन संख्या 15129-30 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 11 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी। दूसरी तरफ, 23 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।

ये निरस्त ट्रेनें....

05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 13 से 30 मार्च।

05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 14 से 30 मार्च।
05167-68 बलिया-शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 14 से 30 मार्च।

 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 14 से 30 मार्च।
 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 15 से 30 मार्च।

05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 30 मार्च।
05444 मऊ-छपरा अनारक्षित विशेष 21 से 30 मार्च।

15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 26, 29 एवं 30 मार्च।
15111-12 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 26 से 30 मार्च।

12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 29 मार्च।