मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, वाराणसी के चोलापुर थाने में तीन पर मुकदमा दर्ज

मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, वाराणसी के चोलापुर थाने में तीन पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष राजू  कन्नौजिया और उनकी भाभी चोलापुर ब्लॉक की प्रमुख लक्ष्मीना देवी के कटारी के घर जाकर धमकी देने मामले में चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष का आरोप है कि 23 फरवरी की रात चार लोग मेरे स्थायी पते कटारी थाना चोलापुर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। उस समय मेरे घर में सिर्फ बच्चे थे।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर राजू कन्नोजिया ने बताया कि 23 फरवरी की रात साढ़े 8 बजे के बाद अखिलेश दुबे, अजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद और उसके मौसेरे भाई मेरे घर पहुंचे और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा की गोली मार देंगे।उस समय हम सभी एक समारोह में गए हुए थे और घर पर सिर्फ बच्चे मौजूद थे जो काफी ज्यादा भयभीत हो गए हैं। हम घर पहुंचे तो वो रो रहे थे। उन्होंने आपबीती बताई जिसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो मामला सामने आया। जिसपर तहरीर दी गई है। इस संबंध में चोलापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी सारनाथ इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं।

एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अनजान त्रिपाठी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर राजू कन्नोजिया की तहरीर पर बीएनएस की धारा 352, 351 (2), और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1)(घ) में अखिलेश दुबे, अजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद मिश्रा और वीरेंद्र मिश्रा के मौसेरे भाई नाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।