कैंट बस अड्डे पर दंपती के सूटकेस से चोरों ने उड़ाए 2.25 लाख के गहने, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट बस अड्डे से रोडवेज की बस में सवार में हुए एक दंपती के सूटकेस से 2.225 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। इस मामले में जौनपुर जिले के खरका हुसैनाबाद निवासी प्रवीण चौरसिया की तहरीर पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ लहंगपुरा स्थित रिश्तेदारी में आए थे। गत 16 फरवरी को वापसी के दौरान वह पत्नी के साथ कैंट बस अड्डे पर रोडवेज की बस में सवार हुए। दोनों लोग चालक की सीट से तकरीबन तीन सीट पीछे बैठे थे। उनका सूटकेस ड्राइवर के बगल में रखा था।
सूटकेस में सोने का एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, दो जोड़ी झुमका और चांदी की दो अंगूठी रखी थी। पत्नी को बस में बैठाने के बाद वह बस से पानी की बोतल लेने उतरे। वापस आए तो उन्होंने देखा कि दो लोग उनके सूटकेस के पास खड़े थे। दोनों लोग जगह बनाने के लिए उनके सूटकेस को आगे-पीछे कर रहे थे। इस पर हमने कहा कि हमारा सूटकेस दे दीजिए, तो उन उन दोनों ने कहा कि पीछे जगह नही है। बस लगभग 30 मिनट के बाद चली। उससे पहले ही वह दोनों उतर गए। घर जाने पर पता लगा कि उनके सूटकेस से गहने गायब हैं। प्रवीण ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वही दोनों उनकी पत्नी के गहने चुराए हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।