BHU में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी, वीसी आवास के सामने बजाया शंख-ढोल

BHU में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी, वीसी आवास के सामने बजाया शंख-ढोल

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन जारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को शंख एवं ढोल ड्रम बजाकर विरोध जताया। कुलपति आवास के सामने विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने धरने के 13वें दिन कुलपति आवास के सामने पहुंचकर शंख और ढोल-ड्रम बजाकर अपना विरोध जताया। उधर धरने पर बैठी बहनों ने भी धरना स्थल पर ही भाई दूज की रस्म निभाई। छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर 13 दिन से धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं की अब तक कई बार अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है। मांग पर कोई ठोस निर्णय न होने उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को परिषद के बीएचयू इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शंख, ढोल बजाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने का काम किया गया है। मांगे न माने जाने तक धरना जारी रहेगा।

बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रहित में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई इसलिए धनतेरस, दीपावली के बाद भाई दूज भी यहीं मनाया गया है। कार्यक्रम में इकाई मंत्री पुनीत मिश्र, सत्यनारायण सिंह, सौरभ राय, मेघा मुखर्जी, सम्यक जैन, आदित्य तिवारी आदि मौजूद रहे।