क्रिसमस पर काशी में रहेगा रूट डायवर्जन, जानें किन रास्तों पर जाना रहेगा प्रतिबंधित
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में क्रिसमस के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। छावनी के महागिरजा और दशाश्वमेध सर्किल के गिरजाघर चौराहे की तरफ बुधवार की सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कार और तीन पहिया वाहन आवाजाही नहीं करेंगे। पुलिस ने वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल भी बनाया है। ताकि लोगों को दिक्कत न होने पाए।
छावनी के होटल इंडिया चौराहे से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो व्हीकल जोन है। एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अंधरापुल से नदेसर जाने वाले बड़े वाहनों, निजी व सरकारी बसों को इंडिया होटल चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इंडिया होटल चौराहे से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो व्हीकल जोन रहेगा। मिंट हाउस तिराहे से वाहन इंडिया होटल तिराहे की तरफ नहीं जाएंगे।