MSME Loan Mela: सीएम योगी ने 1.90 लाख हस्तशिल्पियों कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को को बांटा 16 हजार करोड़ का लोन

MSME Loan Mela: सीएम योगी ने 1.90 लाख हस्तशिल्पियों कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को को बांटा 16 हजार करोड़ का लोन

(रणभेरी): उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया। इस मौके पर सीएम ने  वर्ष 2022-23 के लिए 2.35 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ भी किया। 

इस अवसर पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि आज देश में युवा रोजगार के लिए भटक नहीं रहा है बल्कि लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। आज का युवा नई-नई योजनाओं को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में उद्योग लगाकर प्रदेश में रोजगार का संकट कम और रहा है. प्रदेश सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे और उनका लाभ सबको मिले, इस प्रकार के कार्यक्रम पर जोरदार दिया जा रहा है। शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम को अगर बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए तो कोई बेरोजगार नहीं रहेगा. बैंकों को भी इस तरह की योजनाओं पर काम करना चाह‍िये. आज वन ड‍िस्‍ट्र‍िक्‍ट वन प्रोडक्‍ट (ODOP) योजना के माध्‍यम से भी प्रदेश में लोगों को बड़ी संख्‍या में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।  उन्‍होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में एमएसएमई पि‍छड़ेपन का शिकार था। मगर अब यूपी के विकास में एमएसएमई अहम भूम‍िका अदा कर रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारे देश का नौजवान नौकरी मांगने वाला नहीं देने वाला होना चाहिए। एमएसएमई सेक्टर ने ऐसे नौजवानों को बढ़ावा दिया है। एक जिला एक उत्पाद योजना अपने आप में एक मिसाल है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज 2022-23 के लिए 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का भी शुभारंभ हो रहा है जिससे कि प्रदेश के उद्यमियों और हस्तशिल्पियों की मदद की जा सके और प्रदेश को आर्थिक रूप से विकसित बनाया जा सके।