अस्सी घाट पर नाविकों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट, किराए को लेकर शुरू हुई थी कहासुनी

अस्सी घाट पर नाविकों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट, किराए को लेकर शुरू हुई थी कहासुनी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के अस्सी घाट पर नाविक और पर्यटकों के बीच मारपीट हो गई। करीब 5 मिनट तक दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई है। जिसके कारण वहां मय अपरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद पर्यटन पुलिस ने दोनों बच्चों को अलग किया। बताया जा रहा है कि नाव के किराए को लेकर पहले तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गया।

वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाविक घाट घुमाने का 100 रूपया मांग रहे थे लेकिन बाहर से आए लड़के 50 रूपए देने की जिद कर रहे थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगा। पर्यटकों ने बताया कि घाट पर आने वाले लोग यहां घूमने आते हैं लेकिन नविको द्वारा इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है मौजूद लोगों ने कहा किसी के ऊपर ऐसे हाथ नहीं उठाया जाना चाहिए।

दोनों युवकों ने बताया कि वह चंदौली से बीएचयू अपना कान दिखाने आए थे। उसके बाद वह गंगा में घूमने के लिए निकले थे नाविक से उन्होंने 50 रूपए लेने के लिए कहा लेकिन नाविक ने 100 रूपए लेने की बात कही जिस पर दोनों पक्षों में बहस हुआ और मारपीट हुआ। मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो पर्यटकों और चार नाविक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए चौकी ले गयी। अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों के कुल 6 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ करके कार्रवाई की जा रही है।