नम पछुआ हवाओं का दबाव बढ़ा, काशी में हुई झमाझम बारिश
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में समेत आसपास के जिलों में बारिश हुई है। बादल दो दिन से ही काशी को छूकर बड़ी तेजी से वेस्ट की ओर निकल रहे थे। मगर अभी दोपहर में बादल बरसे।ठंडी-ठंडी हवा काफी तेज चल रही है। इसकी स्पीड 17-24 किलोमीटर प्रति घंटे तक मापी गई है। उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने महज 0.1 मिमी ही बारिश कराई, मगर मौसम को काफी खुशमिजाज बना दिया है। वाराणसी की हवा में नमी 98% है। आज बारिश होने का प्रबल संकेत है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज से 14 सितंबर तक बरसात जैसा ही मौसम रहेगा। रह-रह कर पानी बरसेगा। वहीं बादलों वाला मौसम 16 सितंबर तक बना रहेगा। वाराणसी का तापमान आज 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम नॉर्मल से 1 डिग्री ऊपर 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार रात से ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। इससे जहां लोगों को उमस से राहत मिली है वहीं बारिश के भी आसार हैं। सोमवार सुबह से सूरज बादलों की ओट में छुपा है। सुबह नौ बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। पिछले दो-तीन दिनों से जिस तरह से तेज धूप और उमस हो रही है उससे गर्मी भी अधिक लग रही है। इस बीच रविवार देर शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही पछुआ हवाएं भी चल रही हैं। इस बीच सोमवार को भी सुबह से ही तेज हवा चल रही है।मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि पहाड़ों पर होने वाली बारिश का ही असर है कि मैदानी भागों में हवा में नमी बढ़ गई है। अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने और रुक रुक कर बूंदाबांदी की सम्भावना बनी है।