काशी पुराधिपति की नगरी में मां जगदंबा का उत्सव

काशी पुराधिपति की नगरी में मां जगदंबा का उत्सव

वैदिक मंत्रों संग पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित

विद्युत झालरों से जगमगाया पूरा शहर, देवी को सप्तमी तिथि पर पुष्पांजलि

वाराणसी (रणभेरी):  वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सप्तमी तिथि पर सोमवार को पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई। इसके साथ ही सप्तमी तिथि पर पूरे शहर में दुर्गा प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित कर दी गई। विद्युत झालरों  से पूरा शहर जगमगा रहा है। इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का दर्शन शुरू हो गया। पंडालों में महिलाओं के साथ ही युवक-युवतियों एवं बच्चों का हुजूम उमड़ने लगा है। शाम होते-होते पंडालों में लोग आकर श्रद्धानवत हो रहे हैं। सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ में स्थानीय के साथ ही बाहर से आये श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। इसी तरह हथुआ मार्केंट स्थित प्रीमियर व्बायज क्लब में लोगों का भारी हुजूम शाम के बाद से उमड़ना शुरू हो गया था। यहां पर मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही विशालतम पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।  

जिसका सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। उधर, सनातन धर्म इंटर कालेज परिसर में प्रदेश की सबसे ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। स्वचालित मां दुर्गा की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का दर्शन करने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। यहां पर महिषासुर का शिरभंग करती नजर आ रहीं हैं मां दुर्गा। पंडाल में कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल, महासचिव मुकेश जायसवाल के संग समिति के समस्त कार्यकर्ता पंडाल की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। उधर, जंगमबाड़ी स्थित ईगल क्लब, गिरजाघर (गोदौलिया) स्थित यंग ब्वायज क्लब पांडेय धर्मशाला, बंगाली टोला स्थित वाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलिनी में बंगला शैली की मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। पंडालों में मां दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करने का क्रम जारी था।

इसी तरह भेलूपुर जिम स्पोर्टिंग क्लब, शारदोत्सव संघ भेलूपुर, शिवाला स्थित काशी दुर्गोत्सव समिति, लक्सा स्थित अकाल बोधन, रामकृष्ण अद्वैत आश्रम लक्सा, में लोगों की काफी भीड़ उमड़ थी। उधर, एसबी दुर्गोत्सव समिति सुड़िया के पंडाल में लोगों का तांता लगा रहा। सार्वजनिक दुर्गाेत्सव समिति टाउनहाल में दुर्गा पूजा को लेकर माहौल पूरी तरह से मातृमय हो गया है। यहां पर सभी गांधी भवन में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही शक्तिमाला के अन्तर्गत आचार्य डा. जर्नादन पांडेय लोगों को प्रवचन श्रवण करा रहे हैं। 

पंडाल में प्रतिमा के साथ ही परिसर में झूला, चर्खी एवं खिलौनों की दुकानें सजी हुई हैं जहां पर देर शाम तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उधर, मच्छोदरी स्थित बाबा मच्छोदरानाथ दुर्गाेत्सव समिति के पंडाल में षष्ठी तिथि के दिन पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ ही पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। परिसर में सांस्कृतिक संध्या के तहत भजनों का कार्यक्रम आयोजित है। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष राजेश केशरी, अरविंद अग्रवाल, आशुतोष यादव, सचिन यादव आदि कर रहे हैं। इसी तरह बाल स्पोर्टिंग क्लब प्रहलाद घाट, नवजीवन क्लब प्रहलाद घाट, शारदा विद्या मंदिर मच्छोदरी, मां बागेश्वरी क्लब जैतपुरा, भारतेन्दु क्लब लोहटिया, न्यू डिलाइट क्लब अर्दली बाजार, शिवपुर, पांडेयपुर आदि इलाकों में दुर्गा पूजा पंडालों में लोगों की भीड़-भाड़ बढ़ गई है।