पुलिस-भर्ती की युवती अभ्यर्थी संग छेड़खानी, मारपीट, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस-भर्ती की युवती अभ्यर्थी संग छेड़खानी, मारपीट, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सेवापुरी में रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए कालिका धाम महाविद्यालय परिसर स्थित स्टेडियम में दौड़ने वाली एक युवती के साथ दौड़ लगाने के बहाने एक युवक ने अश्लील बात कही। विरोध करने पर युवती के साथ अभद्रता करते हुए युवक ने उसे पीट कर घायल कर दिया। युवती ने घटना के संबंध में कपसेठी थाने में बरसता गांव निवासी विशाल कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, हालांकि उसका मोबाइल बंद जा रहा है और लोकेशन नहीं मिल रही। घर पर दो बार पुलिस टीम दबिश दे चुकी है और करीबियों से पूछताछ जारी है।

कपसेठी थाने की पुलिस को युवती ने बताया कि वह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए कालिका धाम महाविद्यालय परिसर स्थित स्टेडियम में दौड़ती है।

लगभग एक हफ्ते से बरसता गांव निवासी विशाल कुमार यादव दौड़ने के बहाने स्टेडियम आकर उससे अश्लील बात कहता था। रविवार की शाम जब वह दौड़ रही थी तो उस समय विशाल फिर आया और अश्लील बात कहने लगा। रविवार की युवती ने उसका विरोध किया तो विशाल ने उसे पटक दिया और गला दबाने लगा।इसके बाद उसने युवती को पीट कर घायल कर दिया। युवती के शोर मचाने पर जब कुछ अन्य लोग पहुंचे तो विशाल भाग गया। कपसेठी थाने की पुलिस ने युवती का मेडिकल मुआयना सेवापुरी के राजकीय अस्पताल में कराया। आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है। इस बारे में उसके परिजन भी कुछ भी जानकारी से इनकार कर रहे हैं।