वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा में मिला युवक का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के तुलसी घाट के पास गंगा में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर मौजूद जल पुलिस के कर्मचारियों को उन्होंने इसकी सूचना दी। जलपुलिस NDRF और PAC की टीम ने तुरंत युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी रही। शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की नहाते समय गंगा में डूबने से मौत हुई होगी।
घाट पर नगर निगम में काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि जब हम लोग कूड़ा उठा रहे थे तो हमको एक आदमी तैरते हुए दिखा तो हमको लगा वो गंगा में स्नान कर रहा होगा। लेकिन 10 मिनट तक वह बाहर नहीं निकला न हलचल दिखी तो हमने जबलपुलिस के कर्मचारियों को आवाज लगाई। तब तक मौके पर श्रद्धालुओं की भी भीड़ लग गई। जलपुलिस के कर्मचारियों ने बताया कि देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव 24 घंटे पूराना है। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है और उसके पास से कुछ मिला भी नहीं है। अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय ने बताया मिले शव से लग रहा कि मृतक की उम्र करीब 28-30 वर्ष होगी। शव को शवगृह में रखा दिया गया है। शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।