बहराइच में सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार, दरिंदगी से पहले बच्चियों को पिलाता शराब, फिर नहलाकर पहनाता था नए कपड़े, नग्न फोटो-वीडियो

(रणभेरी): यूपी के बहराइच में चार बच्चियों से हैवानियत करने के आरोपी सुजौली निवासी अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल से मासूम बच्चियों की नग्न तस्वीरें व वीडियो मिली है। पीड़ित बच्चियों ने भी अविनाश की पहचान की। इसकी हैवानियत की चर्चा हर तरफ है। एक महीने में 4 बच्चियों से दुष्कर्म किया। 3 जून को पहली वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद 25 जून से 3 जुलाई के बीच अलग-अलग गांवों की 3 बच्चियों के साथ दरिंदगी की। चॉकलेट, टॉफी, बिस्किट का लालच देकर जंगल के किनारे साइकिल से ले जाता था।
आरोपी 5 से 10 साल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। रात के अंधेरे में और सुबह सन्नाटे में मौका पाकर उन्हें घर के बाहर से उठा लेता था। घर से दूर जंगल में ले जाकर शराब पीता, रेप करता और मोबाइल में बच्चियों की अश्लील फोटो लेता। फिर बदहवास हालत में गांव के किनारे छोड़कर फरार हो जाता। इस हैवान का शिकार हुई एक बच्ची का इलाज लखनऊ में चल रहा है।
28 जून, तीन जुलाई समेत कुल चार बच्चियों के साथ दरिंदगी हुई। जांच के दौरान एक पीड़िता पुलिस को घटनास्थल पर ले गई और आरोपी के हाथ व पैर पर टैटू के निशान होने की जानकारी दी। इस बीच सर्विलांस टीम को घटनास्थलों के बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) के आधार पर सुजौली निवासी अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय की जानकारी हुई, जिसे बाजपुर बनकटी गांव से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने जुर्म कुबूल कर लिया।
पलक झपकते ही बच्चियों को बिस्तर से गायब करने का आरोपी अविनाश पांडेय बच्चियों के साथ बर्बरता की हदें पार कर देता था। बच्चियां घटना के समय शिथिल रहें और चीखें न, इसके लिए वह बच्चियों को दुष्कर्म से पहले देशी शराब पिलाता था। बच्चियों को बहलाने फुसलाने में भी वह कोई कसर नहीं छोड़ता था। बच्चियों के साथ मारपीट व दुष्कर्म के बाद उन्हें टॉफी, चॉकलेट, नमकीन का प्रलोभन देकर घर में किसी को घटना की जानकारी नहीं देने की चेतावनी भी देता था।
पुलिस के अनुसार अविनाश बच्चियों से दुष्कर्म के बाद उन्हें नहलाकर दाग साफ करने का भी प्रयास करता था। एसपी रामनयन सिंह के अनुसार अविनाश बच्चियों के कपड़े बदल कर उन्हें नए कपड़े पहनाता था। घटनास्थल से देशी शराब के खाली टेट्रा पैक, टॉफी-चॉकलेट व नमकीन के खाली पैकेट बरामद किए हैं। आरोपी अविनाश के साथ भी बचपन में दरिंदगी हुई थी। घटना के समय छोटा होने के चलते उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया था। बड़े होने पर अविनाश ने बच्चियों को शिकार बनाना शुरू किया। आरोपी अविनाश गरीब परिवार से है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। अविनाश भी मजदूरी करता था।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि रात के समय वह साइकिल लेकर निकलता था। इस दौरान सुनसान स्थान पर घर के बाहर या अंदर बिस्तर पर अकेली लेटी बच्चियों को उठाता था और साइकिल से ही लेकर जंगल के अंदर सुनसान स्थान पर चला जाता था।