सनबीम स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू से हत्या, आरोपी 9वीं का छात्र गिरफ्तार

सनबीम स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू से हत्या, आरोपी 9वीं का छात्र गिरफ्तार

गाजीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, स्कूल सुरक्षा पर उठे सवाल

(रणभेरी): गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा 9 के एक छात्र ने अपने ही सीनियर साथी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 10वीं का छात्र आदित्य वर्मा (15) गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया है कि 15 अगस्त को स्कूल गेट के बाहर दो गुटों में झगड़ा हुआ था। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी छात्र गुस्से में था। उसने फल काटने वाला चाकू पानी की बोतल में छिपाकर स्कूल लाया और तीसरे पीरियड के दौरान शौचालय में मौका मिलते ही आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

चार जगह चाकू से वार, मौके पर मच गया हड़कंप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य के सिर, सीने और कमर पर कुल चार गहरे घाव मिले। हमला इतना भयावह था कि स्कूल ड्रेस में खून से लथपथ शव देख साथी छात्र दहशत में आ गए। वारदात में आरोपी समेत तीन छात्र घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीसरी मंजिल के शौचालय में हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। तीसरे पीरियड की घंटी बजने के बाद कुछ छात्र शौचालय गए थे। तभी कक्षा 9 और 10 के छात्रों में कहासुनी बढ़ गई और आरोपी ने चाकू निकालकर आदित्य पर हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत घायल छात्रों को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी।

पिता ने लगाया स्कूल पर लापरवाही का आरोप

मृतक आदित्य वर्मा के पिता शिवजी वर्मा, जो सराफा व्यवसायी हैं, ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ। "कैसे एक छात्र चाकू लेकर अंदर आया? अगर पहले से विवाद था तो निगरानी क्यों नहीं थी?"- पिता ने सवाल उठाए।