शंघाई देश के प्रतिनिधियों का पहला समूह पहुंचा काशी, एयरपोर्ट पर हुआ परंपरागत तरीके से स्वागत
(रणभेरी): वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 17 और 18 मार्च को होने वाले पर्यटन और सांस्कृतिक विस्तार के लिए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सदस्य देशों का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को काशी पहुंचा। इनमें गाओ चेन व उनकी पत्नी, ली डांगनिंग और उमैद कुरा शामिल हैं। एयर इंडिया के विमान से सुबह 11.25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सदस्यों का तिलक लगाकर, माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया। यहां से सभी मेहमान सड़क मार्ग से नदेसर स्थित एक होटल रवाना हो गए। आगामी दिनों में अलग-अलग समूहों में 24 सदस्यीय दल आ रहा है। सभी सदस्य काशी विश्वनाथ धाम, रामनगर किला, सारनाथ आदि का भ्रमण करेंगे और गंगा आरती भी देखेंगे। 15 से 18 तार्च तक एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।
शंघाई देशों के पर्यटन मंत्री 2 दिनों तक वाराणसी में सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल प्रौद्योगिकी, पर्यटन, सूचना के साथ तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा और स्वास्थ्य पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर जिस तरह से संघाई देश एक दूसरे का सहयोग करें और इसे कैसे बढ़ावा दिया जाए इन मुद्दों पर चर्चा होगी।शंघाई सहयोग संगठन के तत्वधान पर्यटन मंत्रियों के होने वाले इस बैठक को लेकर वाराणसी प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। शंघाई देश से आने वाले प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा अकाशी की धार्मिक , संस्कृति परंपरा की ओर कैसे आकर्षित किया जाए इसको लेकर तैयारी प्रशासन की तरफ से पूरी है।