महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर कुछ ऐसा विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दोपहर तक तीन लाख भक्तों ने नवाया शीश

वाराणसी (रणभेरी): महाकुंभ के पलट प्रवाह माघी पूर्णिमा के स्न्नान के बाद श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। शुक्रवार सुबह से ही वाराणसी में जबरदस्त भीड़ है। मंगला आरती के बाद दोपहर 1 बजे तक तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन- पूजन किया। घंटों लाइन में लगने के बाद बाबा का दर्शन मिला तो श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। गोदौलिया पर लाइनों में खड़े श्रद्धालु भीड़ से परेशान दिखे। आरती के दौरान कॉरिडोर कतारबद्ध श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंजता रहा। बाबा के दर्शन को श्रद्धालु बेताब दिखे। दूसरी ओर 6 से 7 घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के गेट नंबर 4 से मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश करते रहे। बाबा विश्वनाथ मंदिर में झांकी दर्शन के दौरान सेवादार भक्तों की लाइन को तेजी से आगे बढ़ाते रहे। हाथ से धक्का मारकर आगे करते रहे।
भीड़ को नियंत्रण में करना प्रशासन के लिए भी बड़ा चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है। सबसे बुरे हालात तो शहर के हैं. विश्वनाथ मंदिर दशाश्वमेध गोदौलिया, जंगमबाड़ी समेत काल भैरव मंदिर और अन्य रास्तों पर पूरी तरह से भीड़ में अपना कब्जा जमा रखा है। जबरदस्त भीड़ के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गोदौलिया चौराहे से लेकर अन्य जो भी रास्ते मंदिर और घाट की तरफ जाते हैं, पूरी तरह से जाम हैं। इनको मैनेज करने के लिए अलग-अलग रास्तों से लोगों को डायवर्ट किया जा रहा है