जौनपुर में पेड़ की डाल से लटकता मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

जौनपुर (रणभेरी): यूपी के जौनपुर थाना पवारा के ग्राम गौहानी की मुस्लिम बस्ती में दिलशाद (22) पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम खडारी का पेड़ से लटकता शव मिला है। पुलिस आत्महत्या करने की बात कह रही है। उधर, घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन हत्या होने की बात कह रहे हैं। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है। मौके पर सर्किल मछलीशहर की फोर्स पहुंची है। लेकिन मौजूद लोग पेड़ से लटक रहे शव को उतारने से इनकार कर रहे हैं। लोगों में आशनाई के चक्कर में हत्या होने की चर्चा है।