गेहूं की फसल काटकर निर्वाचन आयोग का बनाया चिह्न

गेहूं की फसल काटकर निर्वाचन आयोग का बनाया चिह्न

मिजार्पुर ।  निर्वाचन आयोग के चिन्ह के चारों ओर खड़े छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न नारों से लिखी तख्तियां लेकर उन्होंने अपने संकल्प को व्यक्त किया। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत शुक्रवार को नगर के पिपराडांड स्थित कृषि विभाग के परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली निकालकर मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वे एक जून में जिले में होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाएं।
कृषि विभाग परिसर में गेहूं के खेत को काटकर निर्वाचन आयोग का चिन्ह बनाया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी का मतदान करना अति आवश्यक है। हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली पिपराडांड़ से शुरू होकर चक्रमण करते हुए विसुंदरपुर स्थित आदर्श इंटर कालेज पर समाप्त हुई। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने रास्ते में मिलने वाले हर नागरिकों अथवा व्यक्तियों से एक जून को होने वाले मतदान में अपना मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व अन्य थे।